सरायकेला। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक सरायकेला स्थित धर्मशाला हॉल में की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता रजत पटनायक की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एक के रशिदि एवं झारखंड राज्य के सचिव दिलीप कुमार महतो उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रजत पटनायक को जिला अध्यक्ष, राम गोविंद मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार साहू को जिला सचिव, लखींद्र नायक को जिला सह सचिव एवं गौतम मुर्मू को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही दिलीप होता, प्रकाश आचार्य, तपन कुमार मालाकार, कुणाल रथ एवं दुर्गा चरण जोंको को एसोसिएशन का कार्यकारी सदस्य बनाया गया। समापन पर अधिवक्ता राजकुमार साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता जेके सिंह, लोकनाथ केसरी, तापस लायक, अनूप कुमार साहू उपस्थित रहे।
Related posts:
