Spread the love

सरायकेला: जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में धरना प्रधर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में भाजपाईयो ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर अपना आवाज बुलंद किया। धरना प्रदर्शन के पश्चात भाजपा का प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल के नाम डीसी अरवा राजकमल को मांग पत्र सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। और राज्य की एक एक जनता सरकार से त्रस्त है। उन्होंने कहा वर्त्तमान हेमंत सरकार आदिवासी मूलवासी के नाम पर झूठा छलावा करती है। जबकि सरकार आदिवासियो का ही शोषण कर रही है। उन्होंने कहा हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरा होने को है। लेकिन सरकार की एक भी वायदा पूरा नही हुआ है। प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी के नाम पर आई हेमंत सरकार लोगो को नौकरी से बाहर करने का काम कर रही है। जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि राज्य के एससी वर्ग के लोगो को समय पर जाति व प्रमाण पत्र नही मिलने से छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा राज्य में एससी समाज के 14 प्रतिशत आबादी का जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नही होने से उन्हें सामाजिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन को भाजपा नेता रमेश हांसदा,उदय सिंहदेव,संजीव रंजन,रीतिका मुखी व लालसिंह सोय समेत अन्य ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। कहा एससी वर्ग का जाति व आवासीय प्रमाण पत्र मामले में भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। मौके पर विमल बैठा,भाजपा के नगर अध्यक्ष,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य,वीशु महतो,कल्याण कुमार,ब्रह्मानंद झा,श्यामबाबू दास,अजय पासवान, बीरबल मुखी,प्रकाश मुखी व मोहन मुखी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed