Spread the love

सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए बच्चों के संरक्षण एवं सरकार क़े जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 65 बच्चों के प्रभावित होने की सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए सभी 65 बच्चों में अब तक 30 बच्चों को स्पॉन्सरशिप के तहत 2 हजार प्रति प्रति बच्चा हर माह दिया जा रहा है। अन्य बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने हेतु कार्यवाही की जा रही है। ठाकुर ने बताया की कोरोना से प्रभावित हुए बच्चो में तीन छात्राओं को कस्तूरबा बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु प्रक्रिया की गई है। तथा चार ऐसे बच्चे जिनके मां -बाप की मृत्यु हो गई है उनके परिस्थिति को देखते हुए भीमराव अंबेडकर आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। तथा ऐसे बच्चे जिनके पिता का देहांत हो गया है उनकी माता को यथाशीघ्र पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उप विकास आयुक्त ने कोरोना से प्रभावित बच्चों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को कोरोना से प्रभावित बच्चों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सभी आवश्यक कागजातों को नियमानुसार जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने डीसीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा जिले में किसी भी माध्यम से प्रभावित हुए बच्चों के संरक्षण एवं उनके देखभाल हेतु उन्हें चिन्हित कर सूचीबद्ध करें। जिससे ससमय ऐसे प्रभावित बच्चों को सरकार के जन कल्याणकारी योजना, शिक्षा, चिकित्सा परामर्श एवं उनके संरक्षण हेतु कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा ऐसे जरूरतमंद बच्चों के संरक्षण एवं उनकी देखभाल हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बच्चो क़े संरक्षण एवं उनके स्थिति में सुधार लाने हेतु कार्य किया जा रहा है।
बैठक में आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

You missed