सरायकेला। जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत सोमवार को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर 51 अनुसूचित जनजाति सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 344 गांधी पाठशाला पानीछतर बूथ पर बूथ लेवल ऑफिसर जगदीश साव द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया।
साथ ही मतदाताओं के अवलोकन के लिए मतदाता सूची प्रारूप को बूथ पर प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर दावा आपत्ति के लिए प्रपत्र 6,7,8 एवं 8(क) भर कर देने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं में संतोष दास, रविंद्र दास, पूर्व वार्ड पार्षद सुंदर श्याम मुखी, भारती दास, वीरेंद्र दास, पुतुल मुखी, रानी दास, प्रकाश दास, रजनी उरांव एवं सुशील दास उपस्थित रहे।
इसी प्रकार 57 अनुसूचित जनजाति खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर बूथ संख्या 206 में ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान की अध्यक्षता में मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया। जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर प्रकाश महतो सहित मतदाता उपस्थित रहे।