Spread the love

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत भवन में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेसन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के विभिन्न गावं के 130 लोगो को कोरोना का पहला व दूसरा डोज दिया गया।

Advertisements
Advertisements

 

शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ निशा खलखो,एएनएम उषा महतो, चांदमनी हांसदा,पवन डे,नीलमणि हो,सहिया साथी कल्पना होता,ममता देवी,आरती देवी द्वारा कोविड गाइडलाइन के बीच टीकाकरण किया गया। सीएचओ निशा खलखो ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब भी टीकाकरण को लेकर जागरुक नही है लेकिन कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीका ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए सभी योग्य लोग आगे बढ कर कोविड वैक्सीन लें। कोविड वैक्सीनेसन शिविर के सफल आयोजन में जगन्नाथपुर के राजेन्द्र प्रधान,वशिष्ठ प्रधान,देवाशीष प्रधान,प्रकाश प्रधान व रमेश प्रधान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements