Spread the love

श्रेष्ठ लग्न में आज होगा माता महालक्ष्मी का पूजन

पंचांग वाचक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी पंडित बृज मोहन शर्मा बताते हैं कि इस वर्ष की दीपावली शुभ संयोगो को लेकर आ रही है। जिसके तहत व्यापारिक संस्थान एवं कारखानों में लक्ष्मी पूजन के लिए धनु लग्न को श्रेष्ठ माना गया है। यह प्रातः काल 9:51 बजे से दिन के 1:30 बजे तक का शुभ मुहूर्त है। इस दिन 1:30 बजे से 3:00 बजे तक राहुकाल का समय त्यागने योग्य है। 3:01 बजे से 4:26 बजे तक मीन लग्न और 4:27 बजे से 6:06 बजे तक मेष लग्न एवं प्रदोष काल श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। इस दौरान व्यापारिक संस्थानों में श्री लक्ष्मी गणेश का पूजन शुभ फलदाई होगा। रात्रि के समय प्रदोष काल के बाद मध्य रात्रि तक गृहस्थ लोग अपने अपने घरों में माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्री लक्ष्मी गणेश जी का पूजन करते हैं। इसके लिए इस वर्ष बहुत ही श्रेष्ठ मुहूर्त शाम के 6:02 बजे से 7:57 बजे तक वृषभ लग्न स्थिर लग्न माता महालक्ष्मी पूजन के लिए बहुत ही श्रेष्ठ हैं। लेकिन इस लग्न में राहु का गोचर लग्न में रहेगा। इसलिए राहु की विशेष पूजा करने या कराने से यह मुहूर्त अच्छा हो जाएगा। इसके पश्चात 7:58 बजे से रात्रि 10:00 से 11:00 मिथुन लग्न रहेगा। जो दीपावली पूजन के लिए उत्तम है। कर्क लग्न रात्रि 10:12 बजे से 12:31 बजे तक शुभ रहेगा। इसी प्रकार रात्रि 12:35 बजे से 2:53 बजे तक सिंह लग्न रहेगा।

Advertisements

You missed