Spread the love

सरायकेला: स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में कोरोना टीकाकरण पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से कोवैक्सीन व कोविशील्ड का टीका लेने वाले लाभुकों की पूरी सूची प्राप्त कर दो भागो में बांटा जाएगा।

 

जिसमें कोविड टीका नही लेने वाले व केवल प्रथम डोज लेने वाले लाभुक जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है को चिन्हित किया जाएगा। इसका पंचायत स्तर पर सूची बना कर लोगो को कोविड टीका व कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस काम के लिए सेविका,सहायिका, एएनएम स्वास्थ्य सहिया व कृषक मित्र समेत पंचायत स्तर के सभी प्रकार के कर्मियों को लगाया जाएगा ताकि लोगों की सुविधानुसार पंचायत में,स्वास्थ्य उपकेंद्र में एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण शिविर लगाकर जल्द से जल्द से सेकेंड डोज के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के डॉ अमित,महिला पर्यवेक्षिका,बाल विकास परियोजना,प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed