Spread the love

: सरायकेला के कृष्णापुर गावं में वांदना पर्व के तहत गोरु खूंटा उत्सव के अवसर पर झूमर संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झूमर संध्या कार्यक्रम में उदालखाम के झूमर कलाकार संतोष महतो की टीम द्वारा झूमर प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व झूमर संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो नेता बासुदेव महतो ने फीता काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो नेता बासुदेव महतो ने कहा संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है। बांदना पर्व,गोरु खूंटा,सोहराय आदि पर्व हमारी संस्कृति व परंपरा है इसे बचाए रखना हम सबों का क‌र्त्तव्य है।

झूमर संध्या के दौरान कलाकारों ने नृत्य व संगीत से ऐसा समां बांधा की पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संतोष महतो द्वारा ओड़िया, नागपुरी व कुरमाली भाषा में गीत संगीत पेशकर लोगों की खूब बाहवाही लूटी। इस दौरान पारंपरिक गोरु खूंटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालको ने पशुधन का पूजा अर्चना कर उन्हें ढोलक के ताल पर नचाया। इस दौरान पशुओं को कई विशेष पकवान भी खिलाये गए। मौके पर संतोष महतो व लक्ष्मी सरदार समेत आयोजक समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed