Spread the love

नगर पंचायत करा रहा है छठ घाटों की सफाई; असामाजिक तत्व बिगाड़ रहे हैं छवि।

ससरायकेला। । छठ महापर्व को लेकर सरायकेला जिले में तैयारी जोर-शोर से जारी है। सरायकेला जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत विभाग लगातार प्रयास में जुटा है।

वहीं छठ व्रती भी अपने घाटों को अपने लिए सुरक्षित कर घाट निर्माण में जुटे है। हालांकि इस पूरे प्रयास में क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व रोड़ा अटका रहे हैं। वे इन घाटों पर शाम और रात के समय पहुंचते हैं और जमकर पार्टी मनाते हुए यहां गंदगी फैलाते हैं। हालत यह है कि वह शराब की बोतलों को यहां न सिर्फ फेंकते हैं बल्कि इसको फोड़ कर भी खूब मस्ती करते हैं। जिस कारण घाटों पर ग्लास, प्लेट, शराब की बोतल कांच के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं।

जिस कारण नगर पंचायत कर्मियों को इसकी साफ-सफाई में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सरायकेला नगर पंचायत के सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार सिंह बताते हैं कि छठ व्रत को लेकर अभी कुछ दिन पूर्व ही जगन्नाथ घाट की साफ सफाई की गई थी। लेकिन इन असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर इस घाट की सूरत बिगाड़ दी है। हर तरफ गंदगी का अंबार फैल गया है। इधर उधर प्लेट, थाली, शराब की बोतल, कांच के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। इस कारण छठ घाट की सफाई करने आ रहे छठ व्रतियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरी स्थिति के बीच प्रशासन की चौकसी ना होने से छठ व्रती और श्रद्धालु दुखी हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में संजीदगी से चौकसी करनी चाहिए। ताकि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रात के वक्त इकट्ठा न हो न ही यहां किसी प्रकार की पार्टी हो। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वह छठ महापर्व को देखते हुए यहां गंदगी को ना फैलाएं।

Advertisements

You missed