सरायकेला। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के भाग 11 के भावी प्रत्याशी लक्ष्मी सरदार ने रविवार को हुदु पंचायत के विभिन्न गांव का रैंडम दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलते हुए और ग्रामीणों संग बैठक करते हुए उन्होंने जन समस्याओं को सुना। साथ ही जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा भी की।
