सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पांड्रा गांव में मंगलवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं लोक कला मंच खरसावां के कलाकारो के द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता सह मेला प्रर्दशनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया।
- वही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021, सि़द्व कान्हु आवास योजना, सोना सबरन धांती साड़ी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना, बिरसा किसान योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना, आदि योजना की जानकारी दी गई।, कार्यक्रम का उदघाटन सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सरायकेला अंचल अधिकारी सुरेश सिन्हा, एलईओ बिमला तिर्की, पांड्रा पंचायत के मुखिया विरेन्द्र केराई ने दिप प्रज्जलीप कर किया। मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 अभियान आगामी 30 नवबंर तक चलाया जा रहा है। देश में आपकों वोट डालने का अधिकार तभी मिलता है जब आपका नाम निर्वाचन आयोग के पास दर्ज हो। 18 वर्ष हो चुके मतदाता आपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये। उन्होने कहा कि कई बार लोगों को पैतृक स्थान से जाॅब या कारोबार के लिए किसी और शहर में जाना पड़ता है। कई लोग वहां भी अपना नाम वोटरलिस्ट में दर्ज करा लेते है। इस तरह एक व्यक्ति के दो वोट आईड़ी कार्ड बन जाते है। देश के दो इलाके में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराना गैरकानूनी है। उन्होने कहा कि आगामी 20, 21, 27 एवं 28 नवबंर को सभी मतदात केन्द्रो में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। मतदाता अपने संबधित मतदान केन्द्रों में जाकर बीएलओं से मिलकर नये मतदाताओ का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित करने का भी कार्य करे। इसके अलावे जागरूकता कार्यक्रम में झारखंड सरकार की विभिन्न्ा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सीओ सुरेश सिन्हा, एलईओ बिमला तिर्की, मुखिया विरेन्द्र केराई, बीईईओ बचन लाल यादव, विजय साहु, सभी बीएलओ, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव व सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरूष उपस्थित थे।
