ByVananchal 24 TV Live

Jul 19, 2021
Spread the love

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि के प्रयास से गोविंदपुर में लगा ट्रांसफार्मर; किया उद्घाटन।

सरायकेला। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा के प्रयास से गोविंदपुर गांव में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। सोमवार को सोनाराम बोथरा ने स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ स्थापित किए गए नए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बीते कई दिनों से ग्रामीण उपभोक्ता अंधेरे में रात्रि गुजारने के लिए विवश हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जनहित की समस्याओं को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा सदैव जनता के बीच और जनता के साथ मिलकर विकास कार्य ने लगा हुआ है। मौके पर राजन मुर्मू, हरिपद मुर्मू, मकरध्वज पति, दुर्गा चरण पति, चित्रसेन मंडल, रंजीत मंडल, बबलू मंडल, मिथुन पति, गणेश नायक, सूरज दास, बबलू होता, कार्तिक बारीक, सुबोध मंडल, सुशांत मुखी, परशुराम बारीक एवं ग्राम प्रधान बनवाली नायक सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

You missed