Advertisements
Spread the love

सीएचसी अंतर्गत कार्यरत सभी सीएचओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीपीएम की लिखित शिकायत सिविल सर्जन से की।

सरायकेला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला अंतर्गत कार्यरत सभी सीएचओ ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा एवं बीपीएम रवि मिश्रा पर मानसिक रूप से प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। डोली वर्मा, निशी कुमारी, रूथ कुमारी, संगीता सुंडी, एवं सारा बाखला आदि सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर द्वारा सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है।

 

ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सीएल एवं सीपीएल लेने पर उनके लिए खराब टिप्पणी किया जाता है। तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। काम करने के बावजूद भी उन पर दोषारोपण करते हुए अपमान किया जाता है ,यही नहीं नौकरी से निकाल देने एवं उच्च पदाधिकारी से कार्य समाप्ति की अनुशंसा करने की धमकी दी जाती हैं।

 

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…