Spread the love

सरायकेला। राष्ट्रीय स्तर पर जिले की शैक्षणिक स्तर में रैंकिंग को लेकर निजी एवं सरकारी विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन किया गया। नियम पूर्वक जिले भर में संपन्न हुई नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा में कुल टारगेट 5280 में से 4058 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें कक्षा 3 के 681, कक्षा 5 के 665, कक्षा 8 के 1198 एवं कक्षा 10 के 1514 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बताया गया कि परीक्षा के आकलन के माध्यम से जिले में शिक्षा के स्तर की रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी।

Advertisements

You missed