सरायकेला – सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के साथ बीते 12 जुलाई की रात हुई मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले पर विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कमेटी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बीते 12 जुलाई की रात नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना को जिस प्रकार अंजाम दिया गया है, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी दुख की बात है कि घटना की 1 सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी श्री चौधरी द्वारा लिखित शिकायत किए जाने के बाद भी स्थानीय सरायकेला थाना प्रभारी द्वारा ना तो मामले का जांच किया गया और ना ही कोई प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा 16 जुलाई को भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। परंतु बावजूद इसके घटना में संलिप्त लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को भूल चुकी है। जबकि मामला एक समाजसेवी के साथ साथ नगर पंचायत के निर्वाचित महत्वपूर्ण पद उपाध्यक्ष के साथ हुई घटना का है। उन्होंने भाजयुमो के जिला महामंत्री बीजू दत्ता और सोशल मीडिया प्रभारी चिन्मय महतो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि भाजयुमो प्रशासन और कानून व्यवस्था पर विश्वास रखते हुए संवैधानिक ढंग से अपनी बातों को रख कर कार्रवाई करने की मांग कर रही है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में भाजयुमो और भाजपा सड़क पर उतर कर पूरे जिले में उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी। उन्होंने मोर्चा की चुप्पी को कमजोरी नहीं समझने की भूल करने की बात कही है। साथ ही कहा है कि सरकारी आती जाती रहती हैं। और पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। ताकि जनता का विश्वास पुलिस और प्रशासन के ऊपर से नहीं उठना चाहिए।
मारवाड़ी समाज ने की बैठक:- मामले को लेकर सरायकेला मारवाड़ी समाज ने भी स्थानीय अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन ने सामाजिक बैठक की। और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में बीते दिनों और कारण दुर्भावना से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के साथ की गई मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले की घोर निंदा की। समाज के अगुआ कैलाश प्रसाद चेतानी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, राजकुमार सेकसरिया, तरुण अग्रवाल एवं किशोर शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में बैठक करते हुए सभी ने एक स्वर में इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
