Spread the love

सरायकेला। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन वार्षिक रक्तदान कैलेंडर के तहत किए जाने को लेकर रक्त अधिकोष सरायकेला खरसावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पदाधिकारियों एवं अधिकारियों सहित संस्थानों को पत्र लिखा है। पुलिस अधीक्षक सहित सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के प्राचार्य, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, आदित्यपुर नगर निगम एवं सरायकेला नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आदित्यपुर, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां, मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदित्यपुर सरायकेला, जिले के सभी औद्योगिक संस्थान एवं सभी स्वैच्छिक सेवा संस्थान को पत्र लिखकर उन्होंने बताया है कि सामाजिक संस्था, राजनीतिक दल एवं स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयास से जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है। ताकि रक्त संग्रह कर जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकता अनुसार रक्त उपलब्ध कराया जा सके। सरकारी संस्थानों एवं निजी कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वैच्छिक रक्तदान अपेक्षित एवं आवश्यक है। विशेष रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए माहवार कैलेंडर तैयार किया गया है। उन्होंने अपील की है कि कैलेंडर के अनुसार विशेष रक्तदान शिविरों के दिन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करें। जिससे जिले के लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ रक्त की उपलब्धता और आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रक्त अधिकोष के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार महत्वपूर्ण तिथियों पर आगामी 26 जुलाई, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 23 अगस्त, 27 अगस्त, 11 सितंबर, 15 सितंबर, 17 सितंबर, 27 सितंबर, 2 अक्टूबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर, 26 नवंबर, 1 दिसंबर, 19 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…