Spread the love

मेला परिसर से हटाए गए सभी दुकान, चेतावनी देकर छोड़ा गया

Advertisements

सरायकेला -खरसावां (संजय मिश्रा) कोरोना संकटकाल में कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए सरायकेला थाने से सट कर चलाए जा रहे तथाकथित रथ मेले पर मंगलवार को पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के निर्देश पर सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार की सुबह ही पुलिस बल के साथ मेला परिसर में पहुंचे। और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मेले में लगाए गए सभी दुकानों को हटाया गया। हालांकि इस दौरान मेले में दुकान लगाने वाले किसी भी दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बावजूद इसके मौके पर सरायकेला अंचलाधिकारी द्वारा दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

कहा गया कि यदि दोबारा दुकान लगाने की ऐसी हरकत की जाती है तो वैसे दुकानदार के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण की संजीदगी को लेकर वनांचल 24 लाइव टीवी द्वारा इस संबंध में प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया गया था। और मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान ने आवश्यक कार्रवाई की निर्देश दिए थे। इस संबंध में जन जागरूकता को लेकर बताया गया था कि कोरोना संक्रमण के भयावह समय में आस्था के बीच मस्ती और मनोरंजन को किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता है। वह भी रक्षा करने वाले पुलिस के नजरों के सामने सरायकेला थाने से सट कर ऐसे आयोजन को समाज के हर जागरुक जन को गंभीरता से लेना चाहिए।

Advertisements

You missed