Spread the love

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वधान हुआ

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

सरायकेला : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल में जिला प्रसाशन द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित थे. मंत्री सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश खनिज संपदा से भरा पडा है परंतु कंपनीयां यहां के खनिजों का दोहन तो किया लेकिन उसका लाभ आदिवासी मुलवासी को नही मिला है. आदिवासी मुलवासी को इसका लाभ मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है व निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागु किया है ताकि यहां के आदिवासी मुलवासी को उनका अधिकार मिल सके.

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक कंपनी यहां के खनिजों को सौ वर्षो तक दोहन करने के बाद अब अपना मुख्यालय महाराष्ट्र ले जाना चाहती है ताकि उस राज्य के नियम व कानुन को मान सके। साथ ही कोई भी मामला हो तो रांची हाईकोर्ट नही, मुंबई के कोर्ट में निपटरा होगा। यह आदिवासी मुलवासी के साथ एक धोखा है. मंत्री सोरेन ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल देश की स्वतन्त्रता में अपनी भागीदारी निभाने वाले वीर बिरसा के बताए मार्गो पर हम सब को चलने की आवश्यकता है. आने वाली पीढ़ी इनके आदर्शो को अपने जीवन मे उतारे व उनके आदर्शो को मानने के लिए प्रेरित हों. सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध सरायकेला शैली छऊ नृत्य के साथ किया गया. सरस्वती वंदना के साथ राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के कलाकारों ने राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया. इसके पश्चात कलाकारों ने छऊ नृत्य के अलावे अन्य लोक नृत्य प्रस्तुत कर खुब वाहवाही लुटी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर एसपी आनंद प्रकाश,डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर उमा महतो,मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीएसओ गीतांजली कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed