Spread the love

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य की प्रस्तुति करेंगे सरायकेला के निवारण महतो..

सरायकेला । 14 से 27 नवंबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य कला का जलवा छाएगा। जिसमें आगामी 24 नवंबर को सरायकेला के श्री जगन्नाथ आर्ट स्कूल की ओर से निवारण महतो छऊ नृत्य कला की प्रस्तुति करेंगे। वर्ष 2019 में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर नई दिल्ली से सीनियर फेलोशिप प्राप्त किए निवारण महतो इस अवसर पर कालीप्रसन्न सारंगी के साथ सरायकेला छऊ नृत्य हर पार्वती की प्रस्तुति करेंगे।

You missed