Spread the love

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका सामान्य कोटि के चयन में आपत्ति दर्ज कर उपायुक्त से की शिकायत।

सरायकेला। बीते दिनों कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका सामान्य कोटि के पद पर हुए चयन को लेकर असफल रही अभ्यर्थी रेणुका महतो ने उपायुक्त सह समग्र शिक्षा अभियान के अध्यक्ष से चयन में अनियमितता की शिकायत की है। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को लिखित शिकायत कर कहा है कि राज्य परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर सामान्य कोटि के लिए चयनित हुई अभ्यर्थी औपबंधिक मेधा सूची कि क्रमांक 41 का जेटेट में 55% दर्ज है। जबकि क्रमांक संख्या 49 में रहकर असफल रही रेणुका महतो का जेटेट में 60% मार्क्स है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि इस संबंध में संबंधित नियमावली को स्पष्ट किया जाए। ताकि वे अपने स्तर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से मुक्त रह सकें।

Advertisements
Advertisements
Advertisements