सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा ) जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सुसेन मार्डी एवं उपाध्यक्ष ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए मुड़िया एवं वीरबांस पंचायत में बाहर से आने वाले लोगों को बिना परिचय पत्र के मकान दिए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा कि सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़िया एवं वीरबांस पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा तथा उसके आसपास तिरीलडीह, सोरोगाजार, बालिगुमा, मुड़िया आदि गांव में बाहर से आने वाले अपरिचित लोगों का बिना परिचय पत्र एवं पहचान के मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके कारण भविष्य में किसी तरह की अनहोनी घटना होने की आशंका है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़िया एवं वीरबांस पंचायत के कोलाबीरा, सोरोगाजार, बालिगुमा एवं मुड़िया आदि आस-पास के गांव में बाहर से आने वाले विभिन्न जिला एवं राज्य के अपरिचित लोगों को बिना परिचय पत्र के एवं स्थानीय थाना को सूचना दिए बिना भाड़े पर मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र में छेड़खानी जैसी घटना प्राय होती रहती है। जिससे लड़कियां एवं महिलाएं पास के कोलाबीरा बाजार आने में भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। एसपी को बताया गया कि इस क्षेत्र में उद्योग का विस्तारीकरण बहुत तेजी से हो रहा है। जिससे अपरिचित लोगों का गंतव्य स्थल बन गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से एवं इस क्षेत्र में भविष्य में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे तथा क्षेत्र की शांति बनाए रखने में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पहल की आवश्यकता की मांग की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी अपरिचित व्यक्ति को भाड़े पर मकान उपलब्ध कराने से पहले मकान मालिक को स्थानीय थाना में सूचित करते हुए किराएदार का आधार कार्ड की एक छाया प्रति ग्राम प्रधान को सौंपा जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की घटना घटने से जानकारी लेने में सहूलियत हो सके।
Related posts:
