Spread the love

बच्चों ने थाना प्रभारी एवं बाल मित्र पुलिस पदाधिकारी को बांधा फ्रेंडशिप बैंड

सरायकेला।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 द्वारा पूरे भारतवर्ष में चाइल्डलाइन से दोस्ती का सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न अधिकारियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अधिकारियों से दोस्ती कर रहे हैं। शुक्रवार को चाइल्डलाइन सरायकेला– खरसावां द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का आयोजन सरायकेला , खरसावां , चौका एवं कुचाई थाना के थाना प्रभारी,बाल मित्र पुलिस पदाधिकारी को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती की गई। बच्चों ने निडर होकर थाना प्रभारी को भविष्य में वह क्या बनना चाहते हैं उसके बारे में बताया। थाना प्रभारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उपहार देकर अपनी दोस्ती सुनिश्चित किया गया। चाइल्डलाइन सरायकेला–खरसावां के सदस्य बिकाश कुमार दरोगा ने चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के उद्देश्य के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा बच्चों के हौसले बढ़ाए गए एवं उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही चाइल्डलाइन सरायकेला–खरसावां द्वारा पुलिस स्टेशन परिसर में उपस्थित पुलिस कर्मियों को बच्चों ने फ्रैंडशिप बेंड बांधकर बच्चों के प्रति हो रहे हिंसा को रोकने में चाइल्डलाइन की मदद करने के लिए संकल्पित हुए। इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन निर्देशक डॉ सुरेश प्रसाद साहू काउंसलर नीतू सिन्हा , सदस्य अजीत कवि,लक्ष्मी मुर्मू, रोमानी हंसदा, रामचंद्र सिंह मुंडा , अंबुज महतो अन्य शामिल होकर अपना योगदान दिया।

Advertisements
Advertisements

You missed