Spread the love

दो दिवसीय 18वें जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सांसद प्रतिनिधि उदय सिंहदेव ने किया …..

सरायकेला। सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में दो दिवसीय 18वें जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान आयोजित किए जा रहे उक्त जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि उदय सिंहदेव ने विशिष्ट अतिथि बीपीएड महिला कॉलेज जमशेदपुर के प्रभात कुमार महतो, सीए विवेक चौधरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, सचिव सिकंदर महतो के साथ संयुक्त रूप से किया। मौके पर एसोसिएशन के विष्णु नारायण सिंह, करमु मंडल, गणेश महतो, एम मुरली मोहन, वरुण, शंकर, नित्यानंद, गौतम, राजेश एवं चंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित एथलीटों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements
Advertisements


मौके पर आयु वर्ग के अनुसार एथलीटों के बीच विभिन्न एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। पहले दिन संपन्न हुए प्रतियोगिताओं में अंडर 18 बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में मुकेश हेंब्रम प्रथम, दीपक टूडू द्वितीय एवं राकेश कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग में 800 मीटर दौड़ में मुकेश हेंब्रम प्रथम, जीतराय कण्डायबुरु द्वितीय एवं मनीष कुमार राय तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 18 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में मुक्ति टूडू प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय एवं बावली टूडू तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर 16 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में रणविजय सिंह प्रथम, दुर्गा चरण मुंडरी द्वितीय एवं शत्रुघ्न महतो तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में वंदना मार्ड़ी प्रथम, तेजा सिंह मुंडा द्वितीय और दुआ महतो तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 18 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मनीषा यादव प्रथम, मुक्ति टूडू द्वितीय एवं कृतिका कुमारी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 20 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रीति कुमारी प्रथम, आदित्यी सोनी द्वितीय एवं रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 16 बालक वर्ग शॉट फुट में सुराई हांसदा प्रथम, करण यादव द्वितीय एवं रोहन टूडू तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 16 बालिका वर्ग शॉट फुट में मंदुला मार्डी प्रथम, नीलम महतो द्वितीय एवं पायल महतो तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालक वर्ग शॉट फुट में अमित हांसदा प्रथम, विश्वजीत महतो द्वितीय एवं सागर तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग शॉट फुट में सीमा रानी सिंह मुंडा प्रथम, गीता मार्डी द्वितीय एवं तेजा सिंह मुंडा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 18 बालक वर्ग शॉट फुट में रविंद्र नाथ महतो प्रथम, विवेक हेंब्रम द्वितीय एवं अमित महतो तृतीय स्थान पर रहे। सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि शेष इवेंट का फाइनल रविवार को होगा।

Advertisements

You missed