Spread the love

मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर भीमखाँदा में बुजुर्ग सहायकों एवं

सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच बंटा कंबल…

सरायकेला : पौराणिक धार्मिक स्थल भीमखाँदा में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच शिविर एवं जरूरत मंदो के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं भीमखाँदा में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुक्रवार की भोर सुबह ही हजारों श्रद्धालु बोंगबोंगा नदी में केले के पत्ते में नौका बनाकर छोड़ने की परंपरा को भी निभाया गया।जिसके बाद भीमखाँदा सेवा ट्रस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया ।
जहां सैकड़ों की संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। शिविर में लगभग 400 लोगों का स्वास्थ जांच किया गया एवं निशुल्क दवाइयां भी दी गई और लगभग 150 लोगों का नेत्र जांच किया गया ।वहीं भीमखाँदा सेवा ट्रस्ट के सचिव सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री माननीय चंपई सोरेन के निर्देश पर किया जा रहा है जिसके निर्देश पर आज से प्रत्येक महीने की 19 तारीख को भीमखाँदा धार्मिक स्थल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा । वहीं बढ़ती सर्दी व ठंड को देखते हुए बुजुर्ग और असहायों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम भी किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भीमखाँदा सेवा ट्रस्ट के सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, झामुमो बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, बीटी दास, दीपक नायक,सुखलाल महतो,अनिल महतो,रविकांत हेम्ब्रम, डॉ रूद्र प्रताप महतो,रामकृष्ण महतो,बंगाल टुडु,मुखिया पति रामसिंह हांसदा,कुमदा हेम्ब्रम, आदि का सराहनीय रोग योगदान रहा।
Advertisements

You missed