Spread the love

सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के शांतिकुंज में मातृ सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, सचिव रमानाथ आचार्य, मातृ सम्मेलन की अध्यक्षा पिंकी बरात, विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। मातृ सम्मेलन के उद्देश्य और प्रायोजन की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ शारीरिक, अध्यात्मिक, संगीत, नैतिक एवं योग की शिक्षा दी जाती है।

Advertisements
Advertisements

 

जिसका पवित्र उद्देश्य केवल पुस्तकों से ज्ञान प्रदान करना नहीं बल्कि स्कूली बच्चों का सर्वांगीण विकास को प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में माताओं का योगदान सर्वोपरि है। जो अपने बच्चों में संस्कार की शिक्षा निश्चित रूप से प्रदान करें। और अल्पाहार में बच्चों को यथासंभव घर का बना हुआ भोजन ही दें। मातृ सम्मेलन को प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं के योगदान के संबंध में बताया गया। मौके पर सम्मेलन में पहुंची माता अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ मातृ सम्मेलन का समापन किया गया। इस अवसर पर आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति, शिक्षिका शालिनी सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed