उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपादा मे हाथी ने मीटडे मील का चावल को बनाया निवाला
सरायकेला-खरसवां जिला के कुकङु प्रखंड क्षेत्र के सपादा मे झुंड से बीछङे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया । रविवार की देर रात को हाथी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपादा मे दरवाजा खिङकी को तोङकर विद्यालय मे रखें दो बोरा चावल को चट कर गया । हाथी ने गांव के दर्जनों खेतो मे धानों को भी रौंद डाला ।
हाथी ने पहले स्कूल के दरवाजा खिङकी को तोड़ डाला फीर सुंङ मे खिंचकर दो बोरा चावल को बाहर निकालकर चट कर गया । गांव मे हाथी के उत्पात से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं । एक तो खेतों और खलीहानों मे पके धान है ,जिससे हाथी गांव आने का खतरा बना हुआ है । ग्रामीण सह विद्यालय प्रवंधन समिति सदस्य गौरांगो प्रामाणिक ने कहा की हाथी गांव मे खेतों को रौंदने के बाद स्कूल भवन मे दरवाजा खिङकी को तोङफोङ किया और चावल बोरा को निकालकर अपना निवाला बनाया । कहा की सोमवार को शिक्षक के साथ विद्यालय जाकर देखा गया तो 5 बोरा चावल मे दो बोरा को चट कर गया है ।उन्होंने कहा की यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है और अभी खलीहानों मे किसान अपना धान ला रहे हैं । उन्होंने कहा वन विभाग गांव मे पटाखे आदि का वितरण करे और हाथी को क्षेत्र से भगाया जाय ।
