सरायकेला खरसावां जिला के कुकङु एवं ईचागढ़ प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था बुधवार को चांडील के लिए रवाना हुए । चांडील स्थित गोलचक्कर मे पूर्व विधायक साधुचरण महतो का पार्थिव शरीर दर्शन हेतु लाया गया था ,जिसमे भाजपा कार्यकर्ता चांडील पहुंचकर पार्थिव शरीर का दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का असामयिक निधन को काफी दुखद बताया । कार्यकर्ताओं ने कहा की ईचागढ़ क्षेत्र के लिए अपूरनीय क्षति हुआ ,जिसका भरपाई नही किया जा सकता । मौके पर विजय कुईरी, सच्चीननांद महतो, भारत चंद्र महतो, अजीत सिंह मुंडा, सतुर्घन सिंह मुंडा, नारायण महतो, मिर्तिंजय महतो, अजय सिंह मुंडा, विश्व उरांव, दिलिप महतो आदि उपस्थित थे।
