Spread the love

सरायकेला। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जाए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बृहस्पतिवार को डोर टू डोर मतदाताओं के घर जाकर सुपर चेकिंग की। इसके तहत मतदाता सूची में नाम शामिल कराने सहित अन्य समस्याओं को लेकर एसडीओ ने जानकारी लेते हुए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसे लेकर एसडीओ सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुमानडीह ( गुड़ियाडीह) पहुंचे। जहां सुनीता गोप के घर जाकर जांच किया। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रखंड उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं बूथ संख्या 344 के बूथ लेवल ऑफिसर जगदीश साव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

You missed