Spread the love

सरायकेला: झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिले के प्रतिभागी ऑनलाइन शामिल हुए। इसके तहत रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में सरायकेला जिले के प्रतिभागी ऑनलाइन वर्चुवल माध्यम से शामिल हुए। सरायकेला के राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र में बुधवार को जिला स्तरीय कला उत्सव के विजयी प्रतिभागी अपने कला का प्रदर्शन किया।

Advertisements
Advertisements

राज्य स्तरीय कला उत्सव में रेलवे इंटर कॉलेज सीनी की छात्रा अंकिता रॉय और उच्च विद्यालय पीलीद के छात्र बलराम महतो ने अपने कला का प्रदर्शन किया। जिले के प्रतिभागियो द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने पूरे राज्य स्तर पर वाहवाही लूटी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में शामिल होंगे। बताया गया 26 नवंबर को राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में दृश्य कला एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें जिले के प्रतिभागी राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र से वर्चुवल माध्यम में शामिल होंगे। कला उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में एपीओ अमर प्रकाश टूटी,झारखंड राज्य प्लस टू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार,अतुलानंद कुमार,एनआर प्लस टू उवि के प्राचार्य बासुदेव राम व बीआरपी खीतिश महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed