गुड़ाबांधा के बालीजुरी में सामाजिक कार्यकर्ता सह जन संघर्ष कल्याण वाहिनी के संरक्षक रंजीत चाटियाल ने महाशिवरात्रि पूजा के पुरोहितों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
गुड़ाबांधा प्रखंड के बालीजुरी पंचायत स्थित बालीजुरी गांव में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान पारिवारिक समस्या के कारण सामाजिक कार्यकर्ता सह जन संघर्ष कल्याण वाहिनी के संरक्षक रंजीत चाटियाल पूजा में शामिल नही हो सका था. इस दरमियान रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत चाटियाल पहुंचने पर पूजा कमेटी एवं ग्रामीणों के द्वारा उन्हें स्वागत किया गया. इसके उपरांत समाजसेवी रंजीत चाटियाल द्वारा महाशिवरात्रि के पुरोहितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता ब्राह्मण भोज में शामिल होकर ग्रामीणों के साथ भोजन किया.
वही दूसरी ओर महाशिवरात्रि के अवसर पर खेड़वा पंचायत में खेड़वा गांव के संस्कृति कार्यक्रम में समाजसेवी रंजीत चाटियाल शामिल हुए.
इस मौके पर चिन्मय पाल, सुमन प्रधान, भक्तु पैरा, तुषार पाल, पिंकू प्रधान, उपमुखिया सपन पाल, अशोक घोष, गगन पांडा, देबाब्रता प्रधान, दीपक कुमार घोष, कमलेश पात्र, सुखन पात्र, शिवशंकर पात्र, बिल्लू मन्ना, सुमन कुमार, फरहान, अमित कुमार, सैफ, दुर्गा मन्ना, पोल्टू राणा, सुमन गिरी आदि उपस्थित थे.
