Advertisements
Spread the love

गुड़ाबांदा के कोहिमा में हो रहे हरिनाम संकीर्तन में समाजसेवी रंजीत चाटियाल हुआ शामिल

(देवाशीष नायक) गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत कोहिमा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में समाजसेवी सह जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के संरक्षक रंजीत चाटियाल शामिल हुए. इस दौरान रंजीत चाटियाल राधा कृष्ण के चरणों में मत्था टेककर सभी के सुख, समृद्धि की कमाना के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर सक्रिय कार्यकर्ता सुमन कुमार, चिन्मय पाल, सुमन प्रधान, फरहान, सेफ, सुमन गिरी ,पालतू राणा, पिजुष प्रधान, मोतीलाल आदि उपस्थित थे.

You missed