चाकुलिया उच्च विद्यालय मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया….
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में गूंज महोत्सव का बुधवार को विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन चाकुलिया के थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया.
इस दौरान थाना प्रभारी वरुण यादव ने कहा कि युवा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं. गूंज महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का काम किया है.
खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारे. उन्होंने बताया की खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास होता है. इस मौके पर सुनील बेरा, शिव शंकर पोलाई, राकेश महंती, बुलबुल मंडल, राहुल महतो आदि उपस्थित थे.
Related posts:
