झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सरायकेला-खरसावां जिला प्रभारी सत्यम सिंह पहुंचे सरायकेला; युवा कांग्रेस के जिला कमेटी को किया भंग; कहे…..
अगले आदेश तक झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा को दिया जिला कमेटी का बागडोर…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सरायकेला-खरसावां जिला प्रभारी सत्यम सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंचे। जहां उन्होंने गायत्री होटल में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलते हुए जिले की सांगठनिक बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया। मौके पर प्रेस से मिलते हुए उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
और अगले आदेश पारित होने तक झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा को उन्होंने जिला कमिटी का बागडोर सौंपा गया है। मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के जो भी युवा कांग्रेस और राहुल गांधी के विचारधारा को मानने और सम्मान देने वाले हैं। वे युवा कांग्रेस से जुड़ सकते हैं। उन्होंने ऐसे युवाओं का पार्टी और पार्टी के विचारधारा से जुड़ने की अपील की है। मौके पर झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पार्टी के सारे कार्यक्रम पूर्व की भांति जिले में संचालित किए जाएंगे।
आगामी चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विशेष उमंग और जोश भरने का कार्य किया जाएगा। पार्टी के सभी कार्यक्रम और उनके आदेशों को जिले में सत प्रतिशत लागू करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पहले की ही भांति पार्टी और पार्टी के विचारधारा के प्रति अपना समर्पण बनाए रखें। और पूरे उमंग के साथ जिले में पार्टी की संगठन एक मजबूती के लिए समर्पित रहे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रकाश महतो, प्रदुम महतो, आकाश महतो, लक्की महतो, पंकज रजक, मनोज महतो, राकेश रजक, सूरज, देवराज महतो, दुर्गा सोय, राकेश, सिंगराय पूर्ति, परदुन महतो, वीरेंद्र नायक एवं करण सिद्धू सहित अन्य मौजूद रहे।
