Spread the love

सिंदरी के समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में नि: शुल्क मोतियाबिंद कैंप का स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया गया शुभारंभ…

सरदार हरेंद्र सिंह सिंदरी: शुक्रवार को गौशाला शहरी समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में नि: शुल्क मोतियाबिंद कैंप का विधिवत शुभारंभ अनुप कुमार ईडी सेल कोलियरीज एंड सी सी एस ओ के द्वारा किया गया। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित इस कैंप का आयोजन रोटरी क्लब सिंदरी के तत्वावधान में हो रहा है। इससे पहले पूर्व सचिव रंजीत कुमार ने अतिथियों का परिचय कराया एवं रोटरी क्लब के आई कैंप का इतिहास तथा सेल के समाजिक दायित्व के बारे में बताया।

Advertisements
Advertisements

अनुप कुमार ने सेल द्वारा सिलाई प्रशिक्षण, मेडिकल आन बहील एवं अन्य सी एस आर के अंतर्गत चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने रोटरी द्वारा क‌ई वर्षों से आयोजित होने वाले आई कैंप के सेवाभावना एवं रोटरेक्टर के छात्र – छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को समाजिक कार्यों में बढ़ योगदान देने की अपील भी की।

कैंप के पहले दिन 146 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन एवं आंखों की जांच कराईं उनमें से102 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। इनमें से वी पी एवं शुगर जांच में समान्य पाए गए मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण दस फरवरी को डॉ प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सेल के संजय तिवारी, शिवराम बनर्जी,मो अदनान, एस एस सिंह, आदित्य सिंह, पंकज मंडल महिला समिति की छुमा बनर्जी , डॉ परवेज़ तथा रोटरेक्ट क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed