छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ मिले संस्कार: नारायण कुमार…
सरायकेला: संजय मिश्रा । योग वेदांत सेवा समिति के सहयोग से केभीपीएसडी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग वेदांत सेवा समिति के अभय कुमार बेहेरा एवं राम यश तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नारायण कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर नैतिकता का भाव एवं अपने माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान का भाव लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम हर विद्यालय में किए जाने की आवश्यकता है। बदलते सामाजिक परिवेश में परिवार के बूढ़े बुजुर्गों की दशा सोचनीय होती जा रही है। बच्चे पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव में आकर भारतीय परंपरा को भूलते जा रहे हैं। परिणाम यह हो रहा है कि जब बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े होते हैं तो कुछ अपने माता-पिता और बड़ों का मान सम्मान करना भूल जाते हैं। विद्यालय में सिखाया गया पाठ बच्चों को उम्र भर याद रहता है। अतः उनके कोमल मन पर इन नैतिक बातों को ससमय डालना अति आवश्यक है। योग वेदांत समिति के एके बेहरा ने कहा कि वह अब तक कई विद्यालयों में यह कार्यक्रम करवा चुके हैं और आने वाले समय में और कई विद्यालयों में यह कार्यक्रम करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में छात्राओं के माता-पिता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। वैसे बच्चे जो किसी कारणवश अपने माता-पिता को विद्यालय नहीं ला सके उन्होंने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और अगले कार्यक्रम में अपने माता-पिता को भी लाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से श्रीमती मीनाक्षी रजक, कुमारी जयश्री, सुप्रभा सारंगी, सुजाता बेसरा, सुखमति जामुदा, मनोज कुमार, विमल कुमार चौधरी, कामदेव महतो, दिलीप महतो, गौरव कुमार एवं राजेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।