Spread the love

विधि व्यवस्था के संधारण और सुरक्षा की दृष्टि के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होने बताया कि विशेषकर यातायात और मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर होगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने जियाडा भवन में शुरू की कैंप कार्यालय; फरियादियों की सुने फरियाद…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर के जियाडा भवन में कैंप कार्यालय की शुरुआत गुरुवार से कर दी है। बीते दिनों उन्होंने पत्रकारों को अपने 2 माह के कार्यकाल में हुई उपलब्धियां गिनाते हुए यह घोषणा की थी कि अब वे थानावार फरियादियों से मिलेंगे। इसी घोषणा के तहत गुरुवार दोपहर बारह बजे से दो बजे तक आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जियाडा भवन स्थित कैंप कार्यालय में फरियादियों से मिले। कैंप कार्यालय में सबसे पहले उन्होंने बुजुर्गों और फिर महिलाओं को मुलाकात करने में प्राथमिकता दी।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि चूंकि दूर-दराज से लोगों का मुख्यालय पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए अब थानावार अनुमंडल क्षेत्र में इसी तरह कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वे बोले कि प्रायः देखा जाता है कि छोटे-छोटे मामलों में भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है इसलिए इस तरह के कैंप लोगों को न्याय दिलाने में सहायक होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को जियाडा भवन के कैंप कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और अगर किसी कारणवश गुरूवार को अनुपस्थिति रही तो शनिवार को दोपहर बारह से दो बजे तक बैठेंगे। एसपी ने बताया कि इसी तरह चांडिल अनुमंडल में भी सप्ताह में एक बार दोपहर बारह बजे से दो बजे तक बैठकर फरियादियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। जिसकी पूर्व सूचना मीडिया के माध्यम से लोगों को दे दी जाएगी।

दुर्गापूजा पर यातायात और मनचलों पर रहेगी कड़ी नजर:-

डॉ बिमल कुमार ने लोगों से पूजा-पर्व का बेखौफ होकर आनंद लेने की अपील की। उन्होंने कहा की विधि व्यवस्था के संधारण और सुरक्षा की दृष्टि के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होने बताया कि विशेषकर यातायात और मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर होगी। उन्होने बताया कि दागियों पर पुलिस की पहले से ही नजर है इसलिए कुछ पर 107 तो कुछ को जिलाबदर तो कुछ लोगों को थाना में रोजाना हाजिर होने का निर्देश दिया जाएगा। जिसकी सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी और अड्डाबाजी को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए भी पुलिस की विशेष टीम और थानेदार अपने थाना क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

Advertisements

You missed