Spread the love

तमोलिया: जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, चन्द्रयान मॉडल बनाकर बच्चों अपना प्रतिभा का किया प्रदर्शन…

चांडिल (कल्याण पात्रा)। प्रखंड के तमोलिया स्थित जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सरायकेला खरसावां जिला भाजपा महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए ।इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वहीं स्कूली के बच्चों द्वारा विज्ञान आधारित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रर्दशनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाया, भारत के द्वारा चन्द्रायण के सफल लेंडिंग विज्ञान का सफल माना जाता है । जिससे लेकार बच्चों ने चन्द्रायन का आकर्षिेेक मॉडल बना कर अपने कला से मोह लिया ।

भारत का बदलाव कृषि से संभव है आज के बच्चों भी अनुभव कर रहे है । देश का विकास और संवृद्ध भारत की संरचना का बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किया । ऐसे कई आकर्षिक मॉडल बनाकर बच्चों ने अपना प्रतिभा का विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया । वहीं दिनेश साहु ने बताय की बच्चें स्कुल सें ही सीखेंते है और शिक्षा पुरी कर देश ही नहीं विदेशों में अपना परचम लहराते है ।

मधु गोराई ने बच्चों के प्रतिभा देखकर उन्हें हुनरबाज बताया और कहा की बच्चों में प्रतिभा छुपी हुई है जरूरत है उन्हें उभारने की । स्कुल में इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों को आत्मनिर्भय बनाता है ।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार, अमन कुमार, स्कूल के संस्थापक एमडी सुभान, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे।

You missed