Spread the love

सरायकेला- खरसवां जिला में फिर एकबार अबैध बालू पर बड़ी कार्रवाई करते हुये ईचागढ़ थाना के चौका- ईचागढ़ सङ़क पर तीन अबैध बालु लदे हाइबा को अनुमंडलीय माइनिंग टास्कफोर्स ने जप्त किया गया । वहीं तीन चालक और एक उपचालक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया ।जानकारी के अनुसार सोमवार को टास्क फोर्स की छापामारी के दौरान चौका थाना और ईचागढ़ थाना के संयुक्त तत्वावधान में तीन अबैध बालू से लदे हाइबा को जप्त कर मामला दर्ज किया गया । हाइबा सोनाहातु थाना क्षेत्र से अबैध बालु लेकर जमशेदपुर जा रहा था ,जिसे टास्क फोर्स और पुलिस की छापेमारी कर जप्त किया गया । अबैध बालु परिवहन के खिलाफ अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो के द्वारा ईचागढ़ थाना में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया । बालु के खिलाफ छापेमारी से बालु माफियाओं मे खलबली मच गया है । बता दुं की सोनाहातु थाना क्षेत्र के कांची नदी से अबैध बालु लेकर ईचागढ़ के रास्ते जमशेदपुर आदि शहरों मे बेचा जाता है । इसके पूर्व भी ईचागढ़ थाना में करीब 60 अबैध बालु लदे हाइबा को जप्त कर मामला दर्ज किया गया था । लगातार अबैध बालु के खिलाफ छापेमारी के बाद भी चोरी छिपे अबैध बालु का कारोबार धङल्ले से जारी है

Advertisements
Advertisements

You missed