Spread the love

एसबीयू में टीसीएस बीपीएस कैंपस ड्राइव का सफल आयोजन

250 से अधिक छात्रों ने दिखाया उत्साहपूर्वक सहभाग

रांची । स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बिज़नेस प्रोसेस सर्विसेज (BPS) डिवीजन के अंतर्गत एक पूल कैंपस ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कैंपस ड्राइव स्नातक वर्ष 2023, 2024 तथा 2025 के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर बी.कॉम, बी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस एवं आईटी को छोड़कर) पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एसबीयू के अलावा झारखंड के विभिन्न संस्थानों से कुल 250 से अधिक छात्रों ने इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।

चयनित विद्यार्थियों को TCS BPS में कार्य करने का प्रतिष्ठित अवसर मिलेगा, जो कि उनके कैरियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसबीयू में पूर्व में भी अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के कैंपस ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, जो विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण एवं प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की शुभकामनाएं

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, एवं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस आयोजन की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।