Spread the love

ईचागढ़ प्रखंड में जंगली जानवरों का आतंक 5 ग्रामीणों को सियार ने काटा, गांव में दहशत का माहौल…

चांडिल (विद्युत महतो) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चीतरी एवं चीमटीया गांव में बिगत दो दिनों से सियार, लोमड़ी के आतंक से ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। सियार के काटने से 5 ग्रामीण घायल है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ एवं टी एम एच में इलाजरत है।

वही मिली जानकारी के अनुसार चीतरी निवासी 60 वर्षीय पुरन गोप व 30 वर्षीय खगेश गोप , चीमटीया निवासी योगेश्वर महतो सहित 5 ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि सियार व लोमड़ी जंगल झाड़ियों से निकलकर गांव और घरों में घुस कर लोगों को घायल कर रहे है । शाम होते ही घर के आंगन में लोगों पर आक्रमण कर घायल कर रहा है। वही इस मामले में उप मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों तालाब के लिए भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सियार, लोमड़ी का उत्पात से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को उचित मुआवजा का भूगतान करे । उन्होंने कहा कि लगता है कुछ सियार, लोमड़ी पागल हो गया है, जिससे वन विभाग को उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

Advertisements

You missed