नीलाम्बर पीताम्बर का 168 वां शहादत दिवस धूमधाम से से मनाया गया
राँची/ अनगडा़ । प्रखण्ड के खभावन बाजार टाड़ में शहीद नीलाम्बर पीताम्बर का 168 वां शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन खरवार भोगता विकास संघ अनगडा़ ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंसस महेश गंझू व संचालन रंथू भोगता ने किया। सर्व प्रथम 150 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर खभावन तालाब से जल उठा कर शहिदों के प्रतिमा पर जलाभिषेक किया एंव अतिथियों ने नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा पर फुल माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शहादत दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में काॅग्रेस विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुण्डा, विशिष्ट अतिथि पूर्वी जिला परिषद सदस्य अनगडा़ राजेन्द्र शाही मुण्डा पारसनाथ भोगता, जेएलकेएम के केन्द्रीय सदस्य बालेश्वर बेदिया साहेब राम भोगता आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुण्डा ने कहा कि नीलाम्बर पीताम्बर जन क्रांति के सच्चे नायक थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के शोषण दमन अन्याय व अत्याचार के खिलाफ किया था।उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि आज हमारे देश के युवाओं को दोनों शहिदों के आदर्शों की आत्मसात करने की जरूरत है। मौके पर भीखन भोगता ,पंचम भोगता, पवन भोगता, चंद्र मोहन भोगता, अक्षय भोगता जगदीश भोगता , रंथू भोगता बुधराम बेदिया शनिचरवा बेदिया, सुशिल भोगता सिकन्दर रजवार लक्ष्मण सैनी मंगरा गंझू, मनोज बेदिया, वंशीराम भोगता ईशेशवर भोगता आदि उपस्थित थे ।
