पुर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो का 68 वां जंयती मनाई गई…
चांडिल (सुदेश कुमार) चांडिल गोलचक्कर मंे जेएमएम पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्व0 सुधीर महतो को 68 वीं जन्म जयंती मनाया । इस मौके पर जेएमएम के समर्पित युवा कार्यकर्त्ताओं केक काटकर और तस्वीरों पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर जंयती मनाया गया ।
इस अवसर पर झामुमो जिला संयुक्त सचिव धर्मु गोप, झामुमो जिला प्रवक्ता मोहन लोहार, झाछामो जिलाध्यक्ष सह झामुमो मीडिया प्रभारी सुदामा हेम्ब्रम, झायुमो जिला सचिव दीनबंधु महतो, युवा नेता राजु किस्कु, युवा नेता बैधनाथ टुडू, मोती सोरेन, कलेबर हेम्ब्रम, सुमित टुडू, कालीराम बेसरा, सोमाय टुडू, संजय हांसदा, अजित मार्डी, आंनद टुडू, अजय टुडू आदि उपस्थित थे ।
