Spread the love

छऊ गुरु स्वर्गीय राधाकांत पटनायक की वार्षिक पुण्यतिथि पर एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि..

सरायकेला : संजय मिश्रा ।

छऊ गुरु स्वर्गीय राधाकांत पटनायक के वार्षिक पुण्यतिथि पर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सरायकेला स्थित उनके निवास स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती ने कहा कि स्वर्गीय राधाकांत पटनायक एक हुनरमंद ढोल वादक होने के साथ-साथ छऊ के गुढ़ तत्वों के जानकार थे।

सरायकेला छऊ नृत्य के एक युकांतकारी व्यक्तित्व एवं राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय वन बिहारी पटनायक के कनिष्ठ पुत्र होने के कारण स्वर्गीय राधाकांत पटनायक को छऊ नृत्य की ककहरा अपने परिवेश से ही मिली थी। उनके निधन से छऊ को काफी नुकसान पहुंचा है। एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय राधाकांत पटनायक देश विदेश में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छऊ को विश्व विख्यात करने में अतुलनीय योगदान दिए हैं। उनका इस तरह से चले जाना छऊ कला के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में सुदीप कवि, सुनील दुबे, आशीष कर, विजय महांती, तरुण भोल, बाऊरी बंधु महतो, लिटन महांती, नीरज पटनायक, रजतेंदु रथ, राजेश पडिहारी, राजेश पटनायक, राकेश कवि सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed