अपराध कर्मी पर ऑटो चालक की पैनी नजर रहेगी, चांडिल थाना में पुलिस और ऑटो चालकों के बीच हुई बैठक, जल्द मिलेगी ऑटो चालकों को पहचान …
चांडिल (सुदेश कुमार) सरायकेला जिले में लगातार बदलते अपराध के तरिके से पुलिसिया कार्रवाही में परेशिनीयों का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्र में हो रहे अपराधिक गतिविधि में ऑटो का प्रयोग किया गया । अपराधी घटना को अंजाम देकर सुरक्षित क्षेत्र से बहार ऑटों से फरार हो रहे है । जिससे लेकर चांडिल और चौका पुलिस के संयुक्त रूप से चांडिल और चौका के ऑटो चालक के साथ चांडिल थाना में बैठक एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर किया गया । वैठक की अध्यक्षता चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और चौका थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया ।
उन्होंने बताया की क्षेत्र में ऑटों से कई अपराध हुई है जिससे लेकर जिला अधीक्षक के आदेश पर लगभग 80 से अधिक ऑटो चालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । वही ऑटो चालक अपराध नियंत्रण में सहयोग करने की अपील किया गया । चांडिल थाना प्रभारी ने बताया की ऑटो चालकों को जल्द ही अपनी पहचान दिया जायेगा । और बताया की सभी ऑटो का सिरियल नं0, चालकों को ड्रªेस कोड, पहचान पत्र आदि दिय जायेगा । वही अपराध पर नगर रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा । और पुलिस के साथ अब क्षेत्र रक्षक ऑटो चालक को बनाये जाने की तैयारी की जा रही है । मौके पर सैकड़ों ऑटो चालक के साथ चांडिल थाना कर्मी उपस्थित थे ।