Spread the love

हेसल तालाब से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संवाददाता : अर्जुन कुमार

राँची/ अनगड़ा । थाना क्षेत्र के हेसल गांव स्थित एक तालाब से शुक्रवार सुबह 32 वर्षीय युवक रिजवान अंसारी का शव बरामद किया गया। रिजवान हेसल गांव का ही निवासी था और वह 8 अप्रैल की शाम से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर रिजवान की बाइक भी तालाब के समीप खड़ी मिली है, जिससे उसके वहां आने की पुष्टि होती है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रिजवान के खिलाफ 6 अप्रैल को गांव के ही एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
रिजवान के परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…