आमदा ओपी क्षेत्र में बीते दिनों मिली अज्ञात व्यक्ति की शव की पहचान खड़गपुर निवासी लुलु मन्ना के रूप में हुई…
सरायकेला डेस्क: सुदेश कुमार
आमदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह पुलिया के समीप बीते गुरुवार को झाड़ियों में मिली अज्ञात व्यक्ति की पहचान शुक्रवार को हुई.मतक की पहचान खड़गपुर के शंकरचक गांव निवासी लुलु मन्ना(40) वर्षीय के रूप में की गई है.वही शुक्रवार को मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे.वही शव को जमशेदपुर में दाह संस्कार कर दिया गया.मृतक के परिजनों ने बताया कि लुलु मन्ना ओड़िशा काम करने गए हुए थे. इसके बाद मृतक अपने घर वापस नहीं लौटा.वही परिजनों के द्वारा गुमशुदगी का मामला खड़गपुर में दर्ज कराया गया है.
Related posts:
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चार माह पूर्व हुए टेंडर के बाद भी कार्य शुरू न होने पर भड़के मंत्री च...
SARIKELA NEWS : रांची से आई स्टेट टीम ने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के पके हुए भोजन का सैंपल...
यह बिल्डिंग मंदिर के साथ साथबहुउद्देश्यीय भवन भी होगा , समाज उत्थान के लिये कई कार्य किये जायेंगे : ...
