Spread the love

जिले के भ्रमण पर पहुंचे झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और सदस्या ने पदाधिकारियों संग बैठक कर की समीक्षा, की जनसुनवाई भी…

सरायकेला: संजय मिश्रा 

सरायकेला। झारखंड राज्य खाद्य आयोग राँची के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी व सदस्या श्रीमती शबनम परवीन का सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत परिसदन स्थित सभागार में सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान अध्यक्ष के द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में खाद्य आपूर्ति सम्बन्धित संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सभी पीडीएस केन्द्रों में निर्धारित समयावधी में उचित मात्रा में लाभुकों को खाद्य आपूर्ति करने तथा सभी विद्यायालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा कुपोषण उपचार केन्द्रों में सूची के तहत गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में साप्ताहिक सूची प्रकाशित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अध्यक्ष के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों को जागरूकता उद्देश्य से योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने तथा अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

आमजनों के साथ सुनवाई/जनसुनवाई कार्यक्रम में खरसावां, गम्हरिया एवं राजनगर के विभिन्न क्षेत्रों में उचित मात्रा से कम राशन वितरण करने, एक माह में दो बार पंचिंग कराने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने, समेत विभिन्न शिकायतों से अवगत हो उसके त्वरित समाधान को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को जाँचोपरान्त उचित कार्रवाई करने तथा राशन कार्डधारियों को उचित समय एवं उचित मात्र में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed