Spread the love

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना हैं मुखिया, ग्राम सभा में सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई…

रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

जिले के चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना पंचायत सचिवालय सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत पंचायत स्तरीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत में सड़क पर बहते पानी को गड्डा खोदकर पानी स्टोर करने और कूड़े कचरों को एक स्थान पर डालने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने किया गया। मुखिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना हैं। मौके पर उप मुखिया परवेज आलम, पंसस शम्भु कुमार, जल सहिया वीणा देवी, वार्ड सदस्य सबीह अख्तर, अनिता कुमारी, जया देवी, शिक्षक सुरेंद्र मुंडा, राजेश्वर महतो, कामेश्वर महतो सहित आँगनबाड़ी सेविका, जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisements

You missed