Spread the love

चाकुलिया प्रखंड के रसोईया, संयोजिका एवं अध्यक्षो ने दो अगस्त को सामुहिक अवकाश पर जाने का लिया फैसला

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड के विद्यालय रसोईया, संयोजिका एवं अध्यक्ष संघ के आह्वान पर चाकुलिया प्रखंड के रसोईया, सेविकाओं एवं अध्यक्षो ने दो अगस्त को सामुहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है. इस सम्बन्ध में चाकुलिया बीआरसी में ज्ञापन सौंपा है. संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया, संयोजिका एवं अध्यक्ष संघ ने 29 जुलाई से राज्य स्तरीय धरना – प्रदर्शन चलाया जा रहा है. जिला स्तरीय सामुहिक अवकाश जिला वार कार्यक्रम जारी है. पूर्वी सिंहभूम में दो अगस्त को सामुहिक अवकाश का कार्यक्रम है. इसके तहत चाकुलिया प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यरत रसोईया, संयोजिका एवं अध्यक्ष सामुहिक अवकाश पर रहेंगे. इस सम्बन्ध में संघ के शीतल सोरेन, नीयती हैम्बम, सविता बेरा, पानमनी हेम्बम, सविता सोरेन, चिंतामनी सोरेन आदि ने बीआरसी में ज्ञापन सौंपा ओर दावा किया है कि दो अगस्त कों विद्यालयों में बच्चों का मध्यान्ह भोजन नहीं बनेगा.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed