टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से बैल की हुई मौत,
क्षेत्र में दुर्गंध फैलने की संभावना…..
सरायकेला Sanjay । बीते बुधवार को खेत में गिरे चालू लाइन के बिजली की तार की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई। घटना सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर गेस्ट हाउस के समीप मुख्य मार्ग से थोड़ी सी दूर खेत में घटी। बैल चराने गए बैल के स्वामी सरगीडीह निवासी कोन्दा तियु ने बैल की मौत के बाद इसकी सूचना बिजली विभाग को दिए। जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा गिरे हुए बिजली तार को जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी। परंतु मरे हुए बेल का उठाव नहीं किया गया। पीड़ित पशुपालक कोन्दा तियु ने जब इसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे को दी। तब वार्ड पार्षद की कहने पर बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि मरे हुए बैल को उठाने के लिए विभाग के पास पैसे नहीं है। ऐसा बोलकर बिजली विभाग द्वारा पल्ला झाड़ लिया गया। इस पर वार्ड पार्षद द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से ट्रैक्टर और जेसीबी के द्वारा मरे हुए बैल को उठाने का प्रयास किया गया। परंतु खेत गीली होने के कारण ट्रैक्टर और जेसीबी का प्रवेश नहीं हो सका। बहरहाल 2 दिनों से खेत में पड़े हुए मृत बैल से अब क्षेत्र में दुर्गंध फैलने की संभावना बनी हुई है। वही पीड़ित बेहद ही गरीब पशुपालक कोन्दा तियु अपने मृत बैल के संस्कार के लिए सहयोग मांगते हुए भटक रहा है।